छत्तीसगढ़: रेत-मुरूम का अवैध परिवहन, ट्रैक्टर और हाईवा जब्त…

छत्तीसगढ़: रेत-मुरूम का अवैध परिवहन, ट्रैक्टर और हाईवा जब्त…

June 5, 2024 Off By NN Express

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को जांच के दौरान खनिज अमले ने रेत और मुरूम खनिज का अवैध रूप से परिवहन करने पर एक ट्रैक्टर और एक हाईवा जब्त किया है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि गौरेला ब्लाक के खोंगसरा क्षेत्र में अरपा नदी से अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर वाहन (ट्रैक्टर-ट्राली) नंबर सीजी-15-डीसी-4454 वाहन चालक बलसिंह बैगा, वाहन मालिक आशिफ अंसारी और ग्राम सारबहरा तहसील पेण्ड्रारोड से मुरूम का अवैध परिवहन करने पर वाहन (हाईवा) नंबर सीजी-16-ए-1356 वाहन चालक राजू सिंह, वाहन मालिक अजय सिंह के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। दोनो वाहनों को पुलिस थाना गौरेला की सुरक्षा में रखा गया है। खनिज विभाग द्वारा गौरेला-पेण्ड्रा मार्ग में इंदौर बॉडीबिल्डर्स के पास किए जा रहे प्लॉटिंग कार्य में अवैध रूप से किए जा रहे मुरूम के उपयोग के संबंध में अर्थदण्ड की राशि जमा करने के लिए नोटिस तामिल किया गया है।