गोटगांवां पंचायत को टीबी फ्री बनाने की पहल

गोटगांवां पंचायत को टीबी फ्री बनाने की पहल

June 4, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर । नि-क्षय सूरजपुर की परिकल्पना को साकार करने के लिए आंकाक्षी ब्लॉक प्रतापपुर हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

जहां कहीं भी सामूदायिक बैठक होता है पिरामल फाऊंडेशन सहभागी होकर टीबी का एडवोकेसी और कम्युनिकेशन करने पहुंच जाता है।

पंचायत भवन गोटगांवां में मितानिनों का बैठक खण्ड समन्वयक आशमा खातुन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में टीबी मुक्त पंचायत की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में पंचायत सिलफिली गणेशपुर और गोटगांवां के मितानिन उपस्थित रहे। 

आशमा खातुन ने कहा कि संक्रमण से फैलने वाली बिमारियों का रोकथाम से स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा। इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य करना होगा मितानिन बहनों के सहयोग से पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनायेंगे।

बैठक में सहभागी पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने टीबी मुक्त पंचायत के मापदंडों के आधार पर रणनीति बनाने का सुझाव दिया। हर पारे टोले से सम्भावित टीबी पेसेंटों का बलगम जांच करवाना है जिसका मांपदण्ड़ एक हजार की जनसंख्या में तीस लोगों का जांच करवाना है। इसका ध्यान रखना अनिवार्य है।