T20 World Cup 2024: मैदानों पर मैच खेलेगी भारतीय टीम

T20 World Cup 2024: मैदानों पर मैच खेलेगी भारतीय टीम

June 4, 2024 Off By NN Express

T20 वर्ल्ड कप 2024

नई दिल्ली ।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अभी तक वॉर्म अप मैच खेला है और उसका पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा। वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम को इन टीमों के खिलाफ न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के मैदान पर मैच खेलने हैं।

न्यूयॉर्क में मौजूद नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही बनाया गया है। यह पूरी तरह से मॉड्यूलर स्टेडियम है। भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में 5 जून को आयरलैंड से, 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है।

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में अभी तक 25 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें 6 वनडे और 16 T20I मैच हुए हैं। वहीं यहां पर 3 WT20I मैच भी हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में इस मैदान पर चार मैच होंगे। जिसमें टीम इंडिया का भी एक मैच शामिल है। इस मैदान पर भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।