कोरबा: डाक मतपत्रों की खुली पेटियां

कोरबा: डाक मतपत्रों की खुली पेटियां

June 4, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) डाक मतपत्रों की खुली पेटियां

  • ईवीएम से भी मतगणना कार्य हुआ शुरू
    कोरबा : कोरबा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे पहले इटीपीबीएस और डाक मतपत्रों की पेटियां खुली, जिनमें लिफाफे अलग करने का सिलसिला जारी है और ईवीएम से भी मतगणना प्रारंभ कर दी गई है।
    इसके पूर्व प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा और कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आईटी कॉलेज कोरबा मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। यहां से ईवीएम मतगणना कक्ष में निर्धारित समय पर ले जाई गई। स्ट्रांग रूम को कोरबा जिला कलेक्टर एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। सर्वप्रथम सुबह 6 बजे कोषालय कोरबा में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का भी स्ट्रांग रूम खोला गया।