लोकसभा चुनाव 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे

June 1, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली I लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक 58.34% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 69.89% वोटिंग पश्चिम बंगाल में और सबसे कम 48.86% वोटिंग बिहार में हुई है। थोड़ी देर में 6 तक के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसी के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए है।

बता दें कि सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है। वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी और इस लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा चैंपियन? इसका सटीक जवाब आपको मिलेगा सिर्फ आईबीसी 24 पर देखने को मिलेगा।