कोरबा: स्काउट गाइड परिवार ने डीईओ भारद्वाज को सेवानिवृत्ती पर दी विदाई

कोरबा: स्काउट गाइड परिवार ने डीईओ भारद्वाज को सेवानिवृत्ती पर दी विदाई

May 31, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 31 मई। शुक्रवार 31 मई को जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा जीपी भारद्वाज शिक्षा विभाग में 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवाविवृत्त हुए। स्काउट गाइड परिवार द्वारा उन्हें विदाई दी गई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा के कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज का पुष्पगुच्छ व पुष्प माला से अभिवादन करते हुए शॉल एवं श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया गया। श्री भारद्वाज के स्मृति स्वरूप उपहार भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जीपी भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शाला के शिक्षक पद से शिक्षा विभाग में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। व्याख्याता, प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बने। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कोरबा में 12 साल तक बतौर शिक्षक काम किया और यहां से जिला शिक्षा अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हो रहा हूं। श्री भारद्वाज ने जिला शिक्षा अधिकारी के रूप कार्य करने के दौरान सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। विदाई समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, संयुक्त सचिव नमिता कड़वे, करतला ब्लॉक सचिव मृगेश पटेल, कटघोरा संयुक्त सचिव भूपेन्द्र वर्मा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक सचिव उमेश्वरी राज, गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, रेणु श्रीवास्तव, शुभम ढिमोले, रोवर लीडर राजीव साहू, पंकज साहू, स्काउट मास्टर अनिल राज, रोवर्स, रेंजर्स उपस्थित रहे।