छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन इमारत का स्ट्रक्चर गिरा, 13 मजदूर दबे…

छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन इमारत का स्ट्रक्चर गिरा, 13 मजदूर दबे…

May 30, 2024 Off By NN Express

दुर्ग । जिले के जेवरा सिरसा चौकी के चिखली गांव में निर्माणाधीन क्लब हाउस का 27 फीट ऊंचा स्ट्रक्चर अचानक गिर गया, जिससे 13 मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सभी मजदूरों को हल्की गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घायलों में नौ पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना चिखली गांव के शिवनाथ नदी से सटे बाफना गोल्फ क्लब की निर्माणाधीन साइट पर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही जेवरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।