नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राजीय तस्करों से गांजे की बड़ी खेप बरामद…अंतर्राजीय गांजा तस्कर 03 आरोपी कांकेर पुलिस के गिरफ्त में

नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राजीय तस्करों से गांजे की बड़ी खेप बरामद…अंतर्राजीय गांजा तस्कर 03 आरोपी कांकेर पुलिस के गिरफ्त में

August 17, 2022 Off By NN Express

कांकेर 17 अगस्त I पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा मादक पदार्थ गांजा के रोकथाम एवं दिगर राज्यों से तस्करी करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं नशे के काला कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन तथा अति . पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल , अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ . श्रीमति चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की व्यापार एवं तस्करी की रोकथाम हेतु पेट्रोलिंग एवं मुखवीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 16.08.2022 थाना कांकेर पुलिस टीम को गोपनीय सूत्रों से विश्वनीय सूचना प्राप्त हुई कि आगरा एवं मथुरा क्षेत्र के तीन व्यक्ति महिन्द्रा एक्सयुवी कार क्र .u p 80CC 4700 में अवैध गांजा रखकर जगदलपुर से कार होते आगरा की ओर ले जाने वाले हैं ।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना कांकेर एवं सायबर सेल की टीम द्वारा उक्त तस्करों की घेराबंदी कर कार UPSOCC4700 को पकड़ा गया कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नाम 1. उपेन्द्र सिंह निवासी अलीगढ़ उ.प्र . 2. सचिन कुमार निवासी अलीगढ़ उ.प्र . 3. गजेन्द्र सिंह निवासी मथुरा उ.प्र . का निवासी होना बताये । पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपीयों के कब्जे के कार क . UP 80CC 4700 का विधिवत् तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में प्लास्टिक टेप से बंधा हुआ 80 पैकेट गांजा बरामद किया गया तथा आरोपीयों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुये उनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 21 किलोग्राम गांजा एवं कार को जप्त किया आरोपीयों के विरूद्ध थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार आरोपीयों में पुछताछ में उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा के नन्दु नामक व्यक्ति से खरीदना एवं बेचने हेतु मथुरा ले जाना बताया जिसके विरूद्ध साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है ।

गिरफ्तार आरोपी : 1. उपेन्द्र सिंह पिता उदयवीर सिंह उम्र 30 वर्ष सा . हिरदय की नगरिया जिला अलीगढ़ थाना गोड़ा उ.प्र . 2. सचिन कुमार पिता प्रमोद कुमार उम्र 25 वर्ष सा . हिरदय की नगरिया जिला अलीगढ़ थाना गोड़ा उ.प्र . 3. गजेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष सा . नगलासिरिया पोस्ट बाढ़ी थाना व तहसील भांद जिला मथुरा उ.प्र . जप्त सामग्री : 01. मादक पदार्थ गांजा 02 क्विंटल 21 किलोग्राम किमती लगभग 22 लाख 10 हजार रुपये 02. एक महिन्द्रा एक्स यु वी कार क्रमांक UP 80 CC 4700 किमती लगभग 10 लाख रूपये I