पार्षद हितानंद ने डीईओ को पत्र लिख 350 शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की गुजारिश

पार्षद हितानंद ने डीईओ को पत्र लिख 350 शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की गुजारिश

May 26, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) पार्षद हितानंद ने डीईओ को पत्र लिख 350 शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की गुजारिश
कोरबा: कोरबा जिले के वार्ड नंबर 35 रिसदा क्षेत्र पार्षद हुए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने जिले में लटके 350 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने मांग की है। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखा है। उक्त पत्र में श्री अग्रवाल ने लिखा है कि 1 अप्रैल 2023 की अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर 350 सहायक शिक्षक (एलबी) की रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कांउसिलिंग तिथि घोषित की जाए। 1 जुलाई 2023 को कोरबा जिले के सहायक शिक्षक एलबी के 5 वर्ष पूर्ण हो गए। इसके बाद वे पदोन्नति के पात्र हैं। 23 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति देने के लिए पात्र 350 सहायक शिक्षक एल.बी. से 1 अप्रैल 2023 की अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर 5 मार्च तक 5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली जमा कराई गई है। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज द्वारा यह प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही थी परंतु उनका निलंबन हो जाने एवं लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना लागू होने के कारण इन सहायक शिक्षक एल.बी की पदोन्नति प्रक्रिया रुकी हुई है।
श्री अग्रवाल ने डीईओ से आग्रह करते हुए कहा हैं कि पदोन्नति के लिए पात्र 350 सहायक शिक्षक एलबी, जो 5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली जमा कर चुके हैं, उनके हित को ध्यान में रखकर उनके साथ न्याय करते हुए उपरोक्त लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण कर पदस्थापना काउंसिलिंग की तिथि घोषित करें। इस पत्र के साथ ही सहायक शिक्षक एल.बी की 5 वर्षों की गोपनीय चरित्रावली जमा कराए जाने के आदेश की छायाप्रति भी संलग्न है।