ट्रांसफार्मर मे चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

ट्रांसफार्मर मे चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

May 25, 2024 Off By NN Express

खैरागढ़, 25 मई । शहर के सिविल लाइन में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है मरम्मत और सुधार कार्य के दौरान ट्रांसफार्मर में सुधार कर रहे बिजली ठेका कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई घटना शनिवार दोपहर की बताई गई है शहर के सिविल लाइन में कलेक्टर बंगले के सामने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग कर हटाने का कार्य किया जा रहा था मरम्मत और सुधार कार्य के चलते इस दौरान उसे इलाके की बिजली को बंद की गई थी लेकिन ठेका कर्मी संतोष मांडवी के ट्रांसफार्मर में चढ़कर कार्य करने के दौरान बिजली लाइन चालू थी जिसके करंट के चपेट में आकर संतोष मांडवी 20 फीट नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

इस कार्य के दौरान बिजली के आल्हा अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ही मरम्मत कार्य शुरू होने के पहले बिजली बंद होने की सूचना कर्मियों को दी थी अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेका कर्मी युवा कल के गाल में समा गया साथी ठेका कर्मियों ने घायल युवक को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां युवक को अमृत घोषित कर दिया गया पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सोपा गया है मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं जबकि मौके पर मौजूद रहे अधिकारी लापरवाही नहीं होना बता रहे हैं विद्युत मंडल के खैरागढ़ कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है मामले की जांच की जाएगी और जो भी लापरवाही सामने आएगी उसे पर कार्रवाई होगी !