एम्स के हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न

एम्स के हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी, इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न

May 22, 2024 Off By NN Express

रायपुर 22 मई I अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस पीजी इंटर्न कर रहे 25 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर ली। भुवनेश्वर, ओडिशा के रहने वाले छात्र ने मंगलवार को पीजी हास्टल में आत्महत्या की है। इस संबंध में एम्स की ओर से स्थानीय पुलिस और छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार वह इंटर्नशिप में फेल हो गया था। जिसकी वजह से डिप्रेशन में था। जिसकी वजह से रंजीत का इलाज भी एम्स में ही चल रहा था। प्रथम दृष्टया रंजीत ने कलाई में कोई मेडिसिन इंजेक्ट करके सुसाइड किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रंजीत भुजान (25) ने सुसाइड किया है। सुबह हास्टल में पड़ोस में रह रहे दूसरे छात्र ने लगभग नौ बजे रंजीत के रूम को नोक किया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई और रूम का दरवाजा खुला हुआ था। वह अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध पड़ा हुआ था। उसे आवाज लगाई जब कुछ हलचल नहीं हुई तो उसने प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर एम्स प्रबंधन पहुंच गया और पाया की छात्र की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मामले को लेकर आमानका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि छात्र ने खुदकुशी की थी। जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ क्लियर होगा।