दो अलग-अलग मामलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 ग्रामीण झुलसे

दो अलग-अलग मामलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 ग्रामीण झुलसे

May 20, 2024 Off By NN Express

गौरेला पेंड्रा मरवाही । पेंड्रा में दो अलग-अलग मामलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार ग्रामीण झुलस गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, सभी का इलाज चल रहा है।

पहला मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भांडी का है, जहां गाव में एक व्यक्ति के निधन के बाद आज दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाड़ी गांव के ही रहने वाले सुरेश आर्मो, ओम प्रकाश आर्मो, जय सिंह नाम के ग्रामीण झुलस गए थे। वहीं, दूसरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पनकोटा का है, जहां पनकोटा गांव के रहने वाले कार्तिक राम घर के परछी में घरेलू काम कर रहा था। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में कार्तिक राम आ गया और चपेट में आने से वो झुलस गया था। इसके बाद 112 और 108 कि मदद से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।