इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, छठ के बाद रिकॉर्ड डेट

इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, छठ के बाद रिकॉर्ड डेट

October 28, 2022 Off By NN Express

कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही है। इसी तिमाही आंकड़ों के साथ कई कंपनियां निवेशकों बोनस और डिविडेंड (Dividend) का भी ऐलान कर रही है। सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने अगले रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दो जानकारी में कहा, “कंपनी के बोर्ड के सदस्यों की मीटिंग 27 अक्टूबर 2022 को हुई थी। बोर्ड के सदस्यों ने 100 प्रतिशत यानी प्रति शेयर 4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।” बता दें, कंपनी की तरफ से इस डिविडेंड के लिए 4 नवबंर 2022, दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।  

कैसा है कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन? 

पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9.78 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 627 रुपये से 691 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3.01 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 18.55 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। एक महीना पहले जिसने इस कंपनी पर दांव लगाया होगा उसकी इंवेस्टमेंट वैल्यू 10.47 प्रतिशत तक घट गई है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1025 रुपये है।