कोरबा: जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से आयोजित

कोरबा: जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से आयोजित

May 17, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से आयोजित
कोरबा: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिले में संचालित खेल संघों के सहयोग से 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न खेल मैदानों में 20 मई से 09 जून तक किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित स्थलों में हॉकी खेल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, बालको में कोच गोपाल दास महंत द्वारा व्हॉलीबॉल खेल, एसईसीएल कोरबा में सुशील गर्ग, एवं शाउमावि कटघोरा सुमित सिंह द्वारा फुटबॉल खेल, बांकीमोगरा संजय विश्वास, एवं दोंदरो में शिवम सिंह द्वारा किक बाक्सिंग खेल, सीएमए अकेडमी डीडीएम रोड कोरबा एवं एसईसीएल कोरबा में तारकेश मिश्रा द्वारा ताईक्वांडो खेल, एनटीपीसी खेल मैदान/एसीबी दर्री/सीएमए अकेडमी डीडीएम रोड कोरबा में अनिल द्विवेदी एवं लोकेश राठौर द्वारा तीरंदाजी खेल, एसईसीएल खेल मैदान कोरबा में सेद कुमार यादव द्वारा खो-खो खेल, विद्युत गृह शंकर सुवन गोपाल/शा.मा. शाला चैनपुर करतला में पी. मिंज द्वारा कबड्डी खेल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम बाल्को/रविदास मानिकपुरी द्वारा टेबल टेनिस खेल सामुदायिक भवन आदर्श नगर कुसमुण्डा में सुरेश जायसवाल द्वारा जूडो-म्यूथाई कलरिपयतु खेल, आदर्श नगर कुसमुंडा एवं सेंट थोमस पब्लिक स्कूल दीपका में कमलेश देवांगन द्वारा ड्रैगन मार्शल आर्ट, अजीत शर्मा द्वारा बेसबॉल, सुश्री नेहा जायसवाल द्वारा क्रिकेट, एसईसीएल कोरबा/शा.उ.मा.वि. कटघोरा एवं शा.उ.मा.वि. सिंघिया, पोंड़ीउपरोड़ा में विशाल दुबे द्वारा मलखम्भ, शा.उ.मा.वि. सिंघिया,पोंड़ी-उपरोडा एवं रग्बी खेल, आईटीआई मैदान पाली में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इसी तरह पीएम श्री शाला शा.प्रा. स्कूल,कोरबा शहर किक बाक्सिंग अंकुश यादव द्वारा, शा.प्रा. स्कूल, चाकामार खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स यशवंत द्वारा शा.प्रा. स्कूल, ज्योतिनगर खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स इंद्र नारायण द्वारा शा.प्रा. स्कूल,पकरिया खो खो, कबडडी, एथेलेटिक्स विजय राजवाड़े द्वारा शा.प्रा. स्कूल, कुसमुंडा खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स डिंपल वैष्णव द्वारा शा.प्रा. स्कूल, बसंतपुर खो-खो, कबडडी, एथेलेटिक्स, अखतरुलइमान खान द्वारा शा.प्रा. स्कूल पाली खो-खो,कबडडी, एथेलेटिक्स, ओमप्रकाश यादव द्वारा शा.प्रा. स्कूल, सैला खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स सुमन प्रसाद द्वारा शा.प्रा. स्कूल, मेराई खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स अश्वनी कुमार द्वारा एकलब्य संयुक्त उ.मा.वि. छुरीकला व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, बेसबॉल नितिन कश्यप एवं नेहा जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य नौनिहालों के मन में खेल भावना प्रेरित कर खेल क्षेत्र की ओर अग्रसर करना तथा उन्हे रूचि अनुसार खेल की बारीकियों को समझाना जिससे खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
खेल अधिकारी ने बताया कि सभी चिन्हित खेलों को कोच/वरिष्ठ खिलाडियों के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर में आने वाले नौनिहालों को प्रशिक्षित किया जायेगा, खेल अधिकारी ने अनुरोध किया है कि, शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाएं।