कोरबा: शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर एटीएम लूटने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं घटना, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर एटीएम लूटने का प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं घटना, आरोपी गिरफ्तार

May 17, 2024 Off By NN Express

कोरबा: कोरबा जिले के निजी बैंक के एटीएम की दीवार में सेंध लगा अंदर प्रवेश कर चोरों द्वारा मशीन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने के बाद आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदी है और इसके लिए रूपए का इंतजाम नहीं हो पा रहा था।

बांगो थाना अंतर्गत ग्राम कोनकोना में आइडीबीआइ बैंक संचालित है। यहां शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ सुमित केरकेट्टा ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह ड्यूटी करने के बाद बैंक व एटीएम को बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन बैंक आया और एटीएम को खोला। तब उसे एटीएम कक्ष की दीवार टूटी हुई दिखाई दी। इसके साथ ही एटीएम निरीक्षण करने पर क्षतिग्रस्त मिला, लेकिन चोर एटीएम से राशि चोरी नहीं कर सके। सीसीटीवी खंगालने पर चोर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। बाद में मामले की रिपोर्ट बांगो पुलिस को दी। पुलिस ने धारा 380, 427, 457, 511 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। बैंक पहुंच कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश धनवार बताया। उसका कहना था शराब पीने के लिए एटीएम तोड़ कर राशि चोरी करने घुसा था, पर एटीएम नहीं तोड़ सका। बहरहाल मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।