बिलासपुर एयरपोर्ट को मिली स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन की अनुमति

बिलासपुर एयरपोर्ट को मिली स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन की अनुमति

May 15, 2024 Off By NN Express

बिलासपुर । स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के संबंध मे 11 अप्रैल 2024 को स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिये एप्रोच कंट्रोल यूनिट बिलासपुर हवाई अड्डा के एटीसी टावर में स्थापित किया गया था।

स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन से सम्बंधित दस्तावेज बनाये गए थे, बनाये गए इस दस्तावेज को अलायन्स एयर को जमा किया गया और इसी आधार पर अलायन्स एयर ने डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन से स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिए अनुमति मांगी थी, इसके पश्चात् डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने 09 मई 2024 को अलायन्स एयर के द्वारा जमा किये गए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के दस्तावेज के आधार पर बिलासपुर एयरपोर्ट को स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन 1500 मीटर तक की दृश्यता में बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने  एवं उतरने की अनुमति दे दी है। 

इस अनुमति के पश्चात् अलायन्स एयर की दृश्यता के कारण फ्लाइट कैंसलेशन की समस्या लगभग ख़त्म हो जाएगी। ज्ञात हो की 1500 मीटर तक की दृश्यता बिलासपुर एयरपोर्ट में कभी भी रिकॉर्ड नहीं की गई है।