आईटी के छापे में मिला 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश…

आईटी के छापे में मिला 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश…

May 15, 2024 Off By NN Express

170 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति भी मिली

नांदेड । महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां आईटी की टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑरेटिव बैंक के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 170 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति मिली है। जिसमें 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश शामिल है। यह कार्रवाई 72 घंटे तक चली।

जानकारी के अनुसार नांदेड की भंडारी फैमिली के विनय भंडारी, आशीष भंडारी, संतोष भंडारी, महावीर भंडारी और पदम भंडारी का फाइनेंस बिजनेस है। यहां पर इनकम टैक्स को टैक्स चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग ने भंडारी फाइनेंस के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने यह कार्रवाई 10 में को सुबह 4 बजे से शुरू की थी जो पूरे 72 घंटे तक चली। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

टीम ने 10 मई शुक्रवार को नांदेड़ में भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर रेड मारी। आयकर विभाग की टीम ने नांदेड़ स्थित अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस, कोठारी कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में स्थित तीन ऑफिस और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी रेड मारी गई। इस दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की गई। 72 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 170 करोड़ की बेहिसाब चल अचल संपत्ति जब्त मिली है। अभी तक के जांच में विभाग के अधिकारियों को 8 किलो सोना और 14 करोड़ रुपए कैश मिला है।