मुंबई में आंधी-तूफान ने मचाई भीषण तबाही, 8 की मौत, 64 अस्पताल में

मुंबई में आंधी-तूफान ने मचाई भीषण तबाही, 8 की मौत, 64 अस्पताल में

May 14, 2024 Off By NN Express

तेज हवाओं से गिर गए बड़े-बड़े स्ट्रक्चर

मुंबई। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते रायगढ़ और मराठवाड़ा के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन आज दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, वाडला में बिल्डिंग के लिए बनी बाहर लगी लोहे की सीढ़ीनुमा स्ट्रक्चर सड़क पर गिर गई है। वहीं, घाटकोपर के रमा बाई में कुछ दुकानों पर बिल बोर्ड गिर गया है। इतना ही नहीं मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है।

कई लोगों के मरने की खबर

बीएमसी ने बताया है कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 57 लोग घायल हो गए। इस घटना में 8 लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, अब तक अस्पताल में 4 और घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 1 की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। राजवाड़ी अस्पताल  में अब तक 64 लोगों को भर्ती कराया गया है। लगभग 20 से 22 लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिनके राहत बचाव का काम चल रहा है।