भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के ड्राइवर-हेल्पर को मिलेगा बीमा का लाभ

भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के ड्राइवर-हेल्पर को मिलेगा बीमा का लाभ

May 12, 2024 Off By NN Express

भिलाई । छत्तीसगढ़ में पहली बार ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर के जीवन को लेकर ट्रांसपोटर्स ने एक नई पहल की है। भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने अपने यहां काम करने वाले 1 हजार से ज्यादा लोगों का ग्रुप इंश्योरेशस कराया है ताकि कोई घटना-दुर्घटना के दौरान बीमा की राशि उन्हें एक बड़ी मदद के रूप में मिल सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कई ऐसी दुर्घटना होती है जिसके बाद घवालों के पास इलाज से लेकर संस्कार तक के पैसे नहीं होते।यदि उस व्यक्ति का बीमा हुआ होता तो शायद उसे मदद की राह नहीं देखनी पड़ती। इस मौके पर संगठन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, मलकीत सिंह, सहित कई ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।

संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन ने पहले फेज में 4 सौ लोगों का इंश्योरेंस कराया हैऔर दूसरे फेज में भी 6 सौ से ज्यादा लोगों को शामिल किया जाएगा। ताकि मृत्यु की स्थिति में 5 लाख और अंगभंग होने की स्थिति में 2 से 4 लाख रुपए तक की राशि मिल सकें। आज एसोसिएशन के ऑफिस में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीमाधारकों को सर्टिफिकेट और कागजात सौंपे औऱ् इस पहल को सराहनीय बताया। इस अवसर पर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी हरीश पाटिल एवं खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता सहित संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ड्राइवर व हेल्पर के परिजन मौजूद थे।