धमतरी में मारे गए नक्सली की हुई पहचान, सर पर था 5 लाख का इनाम…

धमतरी में मारे गए नक्सली की हुई पहचान, सर पर था 5 लाख का इनाम…

May 12, 2024 Off By NN Express

धमतरी । धमतरी मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त हो गई है। माओवादी की पहचान मंगल मड़काम उर्फ अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर के रूप में की गई। मंगल मड़काम माओवादी सीसीएम गणेश उईके का गनमेन था और एरिया कमेटी का सदस्य भी था। छत्तीसगढ़ सरकार ने आरोपी नक्सली पर 5 लाख का इनाम घाषित किया था।

दरअसल, 11 मई को धमतरी-गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी. की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान दोपहर 2 बजे सेमरा के जंगल पहाड़ियों में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई। जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों द्वारा स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया जा रहा था, जिसके जवाब में पुलिस पार्टी डीआरजी टीम द्वारा भी पेड़ों एवं चट्टानों की आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ नक्सलियों पर फायरिंग की गई। रुक-रुक कर लगभग 1 घंटे तक पुलिस पार्टी पर फायरिंग हुई।

मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 1 पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ। पास से 1 नग 315 बोर देशी कट्टा, 1 नग सैमसंग मोबाइल मॉडल गैलेक्सी AIOS, 1 नग मेमोरी कार्ड, 1 मोबाईल चार्जर केबल, 2 नग बैनर (नक्सली), नक्सल साहित्य एंव दवाईयों की पर्ची मौका घटनास्थल से बरामद किया गया।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गये उक्त बरामद सामग्री को जप्त किया गया नक्सलियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर के पाये जाने से थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।