छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक बदली करवट

छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक बदली करवट

October 28, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,28 अक्टूबर ।  छत्तीसगढ़ में दिवाली के बीतने के बाद अब जबरदस्त ठण्ड पड़ रही है। अच्छी वर्षा के कारण इस साल ठंड भी अच्छी पड़ने का अनुमान है। प्रदेश में लगातार उत्तर पूर्व से ठंडी हवा आ रही है। इसके प्रभाव से ही आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी।  इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड जल्दी शुरू हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 से 6 दिनों के अंदर उत्त्तरी छत्तीसगढ़ के मौसम में किसी खास परिवर्तन की संभावना नहीं है, तापमान 12 से 13 डिग्री के आसपास रहेगा ।चक्रवात का असर बंगाल और बांग्लादेश की ओर होने से मध्य भारत के मौसम में इसका खास प्रभाव नहीं पड़ा, इसलिए आने वाले समय में ठंड में और वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक तरफ उत्तरी छत्तीसगढ़ इलाके में उत्तरी और पश्चिमोत्तर हवा का प्रवाह शुरू हो गया है, वही दूसरी अगले एक दो दिनों में जम्मू कश्मीर और हिमालय क्षेत्र में वर्षा और बर्फ गिरने की संभावना है, इसका प्रभाव उत्त्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ेगा और आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग की माने तो इस बार अच्छी ठंड पड़ने की पूरी संभावना है।