हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं : नायब सैनी

हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं : नायब सैनी

May 8, 2024 Off By NN Express

सिरसा । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने BJP से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर कहा कांग्रेस की सोच रही है ये इच्छाएं पूरी करते हैं। पहले भी लोगों ने देखा है कि जब लोकसभा में इनको लगता था कि इनकी सरकार दिक्कत में है तब ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे…हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं हैं।

सरकार पूरी मज़बूती से काम कर रही है। प्रदेश के लोग कांग्रेस की इच्छा पूरी करने वाली नहीं है…ये भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है। सरकार को कोई दिक्कत नहीं है।

दरअसल हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन ने समर्थन वापस लिया है।

रणधीर गोलन का कहना था कि- बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे, हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे, तो नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर का कहना था कि- हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं.