छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आई युवती, पहली बार वोट देकर लौट रही थी घर

छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आई युवती, पहली बार वोट देकर लौट रही थी घर

May 8, 2024 Off By NN Express

अम्बिकापुर/रायपुर, 7 मई । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कोट मतदान केंद्र से लौटते वक्त एक युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। युवती को नजदीकी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवती पहली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने आई थी।

स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी मिली जानकारी के मुताबिक 21 साल की कबूतरी दास अपने भाई और मां के साथ सरगुजा लोकसभा के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक के लमगाव क्षेत्र के ग्राम कोट मतदान केंद्र से दोपहर बाद वोटकर लौट रही थी। अचानक बारिश होने की वजह से तीनों एक पेड़ के नीचे रुके थे। इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वे झुलस गए। युवती को तुरंत अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका कबूतरी के भाई और मां खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे कार्यवाही जारी है।