सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्र ऑनलाइन देख सकेंगे बोर्ड परीक्षा के आंसरशीट

सीबीएसई 10वीं-12वीं के छात्र ऑनलाइन देख सकेंगे बोर्ड परीक्षा के आंसरशीट

May 8, 2024 Off By NN Express

जगदलपुर, 07 मई । सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 मई तक जारी कर सकता है। कम अंक मिलने की शिकायत करने वाले छात्र अपने अंक स्वयं आंसर शीट पर ऑनलाइन देख सकेंगे। परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के साथ ही उत्तर पुस्तिका पर दिए गए अंकों का मूल्यांकन कर पाएंगे।

यह प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से शुरू होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक लिंक दिया जाएगा, जिससे वह विषयवार उत्तर पुस्तिका के अंकों को देख पाएंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के 05 दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा और प्रति विषय 500 रुपये की फीस भी देनी होगी।जानकारी के मुताबिक रिजल्ट लगभग तैयार है। मूल्यांकन का काम समाप्त हो गया है और 15 मई तक रिजल्ट जारी हो सकता है।