आईपीएल 2024 : आरेंज कैप के लिए जारी है खिलाडिय़ों के बीच कड़ाकेदार मुकाबला

आईपीएल 2024 : आरेंज कैप के लिए जारी है खिलाडिय़ों के बीच कड़ाकेदार मुकाबला

May 7, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली ।  आईपीएल के समाप्त होने पर कौन सा बल्लेबाज ऑरेंज कैप पर कब्जा करेगा, ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस बीच कड़ाकेदार मुकाबला जारी है। विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड उनका पीछा कर रहे हैं और अंतर काफी कम है। विराट कोहली ने इस साल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 542 रन बना लिए हैं। उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148 के करीब का है और वे 67.75 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड उनके पीछे हैं। वे अब तक 11 मैच खेलकर 541 रन बना चुके हैं। उनके नाम भी एक शतक और 4 अर्धशतक हैं। गायकवाड का स्ट्राइक रेट 147.01 का है और औसत 60.11 का है। यानी कोहली और गायकवाड के बीच केवल एक ही रन का फर्क है। इस बीच खास बात ये है कि सुनील नारायण आगे चढ़कर सीधे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वे अब तक 11 मैच खेलकर 461 रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।