18 दिन पहले रैली में शामिल हुईं महिला की अभी हुई मौत पर राजनीति न करें : श्रीमती ज्योत्सना महंत

18 दिन पहले रैली में शामिल हुईं महिला की अभी हुई मौत पर राजनीति न करें : श्रीमती ज्योत्सना महंत

May 6, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) 18 दिन पहले रैली में शामिल हुईं महिला की अभी हुई मौत पर राजनीति न करें : श्रीमती ज्योत्सना महंत
कोरबा : कोरबा लोकसभा सांसद और कांग्रेस कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने कहा कि “राजनीति तो इंसानों की भलाई और सेवा के लिए होती है। परंतु भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखती। यही वजह है जो अब भाजपा के लोग एक गरीब के घर में पड़ी लाश की नुमाइश तक करने लगे हैं। उन्होंने एक गरीब की दुर्भाग्य जनक परिस्थितियों में मौत को तमाशे में तब्दील कर दिया है, जिससे मानवता और संवेदना ही नहीं स्वयं शर्म भी शर्मसार होती दिख रही है। एक अबला बुजुर्ग की लाश पर राजनीतिक रोटी सेंक रही भाजपा और उनकी भाजपाई प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने यह साबित कर दिखाया है कि कुर्सी तक पहुंचने वे लोगों की लाश पर भी चल और कुचल सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा की “बड़े ही हैरत की बात है कि कांग्रेस को कोरबा लोकसभा प्रत्याशी की नामांकन रैली 18 से 19 दिन पहले आयोजित हुई थी। निश्चित तौर पर उस रैली में हजारो की संख्या में जन सैलाब उमड़ा था। एक बुजुर्ग होकर भी उस बेतहाशा भीड़ में शामिल होकर जनता की आवाज बनने वाली महिला का साहस अनुकरणीय है। उन्होंने अपने हौसले से खुद को लोकतंत्र की मुखर आवाज साबित किया है। कांग्रेस पार्टी की संवेदना उस परिवार के साथ है। परंतु दुर्भाग्य से उनके साथ घटित इस दुर्घटना को आधार बनाकर एक गरीब और मजलूम परिवार की दुख की घड़ी को तमाशा बना देना कहां तक उचित है। कोरबा की आम जनता के बूते ही आज कांग्रेस की ताकत को कई गुना बढ़ी है। निश्चित तौर पर इसमें उस दिवंगत बुजुर्ग महिला का भी योगदान भी शामिल है।