पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुलिनो की जीत

पनामा में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुलिनो की जीत

May 6, 2024 Off By NN Express

पनामा सिटी। अमेरिकी देश पनामा के चुनाव न्यायाधिकरण ने राष्ट्रपति चुनाव में रियलाइजिंग गोल्स पार्टी और अलियांजा आंदोलन से जुड़े विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार जोस राउल मुलिनो को विजेता घोषित किया है।

श्री मुलिनो के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति रिकार्डो मार्टिनेली चुनाव लड़ना चाहते थे , लेकिन धन शोधन मामले में दोषी पाये जाने के कारण मार्च में उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। चुनाव न्यायाधिकरण के प्रमुख अल्फ्रेडो जंका ने 85 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों की प्रारंभिक गिनती के बाद रविवार देर रात श्री मुलिनो को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया हैं।