आईपीएल : प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल : प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

May 6, 2024 Off By NN Express

लखनऊ  । आईपीएल  का 54वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। लखनऊ के इकाना मैदान पर पहली बार 200 प्लस का स्कोर बना है। बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 137 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 98 रनों से हार गई। 

प्वाइंट्स टेबल में हासिल किया पहला स्थान

केकेआर की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने के साथ आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है, जिसपर पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज थी। केकेआर अब तक इस सीजन 11 मैचों में खेलने के बाद 8 को अपने नाम कर चुकी है जिसमें उसके 16 प्वाइंट्स हैं और उनका नेट रनरेट 1.453 का है। वहीं अब दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसके भी 16 प्वाइंट्स हैं लेकिन उनका नेट रनरेट 0.622 का है। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम इस मुकाबले में एकतरफा हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ 11 मैचों में से सिर्फ 6 में जीत हासिल कर सकी है और उनका नेट रनरेट -0.371 का है।