कोरबा: निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचा एक राजमिस्त्री अचानक लड़खड़ाकर गिरा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मृत्यु-पुलिस जांच जारी

कोरबा: निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचा एक राजमिस्त्री अचानक लड़खड़ाकर गिरा, अस्पताल ले जाते ही हो गई मृत्यु-पुलिस जांच जारी

May 5, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते ही हो गई मृत्यु-पुलिस जांच जारी

  • लू की चपेट में आने जताई जा रही आशंका
    कोरबा : कोरबा जिले में घर से निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचा एक राजमिस्त्री अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। उसे मौके पर मौजूद मजदूरों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां थोड़ी ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। मृतक पूरी तरह से स्वस्थ था। वह बीते एक माह से लगातार धूप में काम कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि लू की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई होगी। मामले जांच उपरांत वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।
    सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत खरमोरा में जगदेव यादव 58 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह और उसका बड़ा पुत्र कृष्ण कुमार राजमिस्त्री का काम करते थे। जगदेव बीते एक माह से खरमोरा में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। वह प्रतिदिन की तरह करीब 8 बजे घर से काम करने निकला। वह निर्माण स्थल पर पहुंचने के बाद बैठा हुआ था। थोड़ी देर बाद जैसे ही जगदेव खड़ा हुआ, वह लड़खड़ाकर गिर गया। जिसकी जानकारी मौके पर मौजूद उसके साले ने परिजनों को दी। वह अपने जीजा को बिना समय गंवाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया। इस दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे। वे बीते एक माह से तेज धूप में भी मकान निर्माण का काम कर रहे थे। संभवतः उनकी मौत लू की चपेट में आने से हुई होगी। हालांकि इस बात की पुष्टि डॉक्टरों ने नहीं की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का खुलासा हो सकेगा।