जांजगीर कलेक्टर ने मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जांजगीर कलेक्टर ने मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

May 4, 2024 Off By NN Express

0 मतदान दिवस पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए रहेगी निःशुल्क परिवहन व्यवस्था।

जांजगीर-चांपा 04 मई । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदान दिवस को ‘‘दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80+) को विशेष सुविधाएं‘‘ उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत आज कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मतदान दिवस के दिन उपलब्ध कराये जाने वाले निशुल्क परिवहन व्यवस्था के प्रचार-प्रसार हेतु मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था की गई है। उक्त कार्य के नोडल अधिकारी उप संचालक समाज कल्याण टी पी भावे एवं सहायक नोडल उप संचालक पंचायत अभियन्यू साहू है। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।