होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग

होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग

May 1, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर अंतर्गत आज 37 मतदाताओं ने की होम वोटिंग

सूरजपुर । संसदीय क्षेत्र सरगुजा (01) अंतर्गत आज सूरजपुर जिले में होम वोटिंग की शुरूआत हुई। जिले में दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गई। जिसमें जिले के तीनों विधानसभा में तय रूट चार्ट के तहत होम वोटिंग के लिए गाड़ी जिला संयुक्त कार्यालय से रवाना हुई। 

मतदान दल द्वारा निर्धारित घरों में पहुंचकर मतदाताओं से वोटिंग कराई गई, जिससे कोई भी पात्र मतदाता लोकतंत्र के महापर्व  में मतदान से वंचित न हो, मतदाताओं द्वारा घर पर ही डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार उपयोग किया गया। बुजुर्ग व दिव्यांगजन के अंतर्गत सूरजपुर जिले से 40 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। जिसमें आज प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 37 लोगों द्वारा मताधिकार प्रयोग किया गया। 3 मतदाता अनुपस्थित रहें जिसमें 01 की मृत्यु व अन्य 02 लोग स्वास्थ्य कारणों से  जिले से बाहर रहने की सूचना प्राप्त हुई है।