अष्टम ध्वजारोहण के पूर्व राजधानी में स्थापित होगी जैन गौशाला

अष्टम ध्वजारोहण के पूर्व राजधानी में स्थापित होगी जैन गौशाला

April 30, 2024 Off By NN Express

भूमि चयन के लिए सीमंधर स्वामी जैन मंदिर ट्रस्ट में गठित की 7 सदस्यीय समिति

रायपुर । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी के सप्तम ध्वजा महोत्सव पर मंगलवार को अगली अष्टम ध्वजारोहण के पूर्व रायपुर के समीप एक सर्वसुविधायुक्त गौशाला स्थापित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। ज्ञात हो कि अभी तक रायपुर के किसी भी जैन ट्रस्ट द्वारा राजधानी अथवा समीप में किसी गौशाला का संचालन नही किया जा रहा है।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि जीव दया जैन धर्म का मूलमंत्र है। आज घुमंतू पशुओं को चारा वितरण के समय इस बात पर गौर किया गया कि राजधानी के आसपास सर्वसुविधायुक्त गौशाला की स्थापना की आवश्यकता है। अन्य संस्थाओं द्वारा गौशाला का संचालन हो रहा है लेकिन भारत में जैन गौशालाओं का महत्वपूर्ण स्थान है, उसी तारतम्य में राजधानी के समीप जैन ट्रस्ट द्वारा संचालित जैन गौशाला की स्थापना का संकल्प लिया गया है।

जैन गौशाला के लिए भूमि चयन हेतु सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें संतोष बैद, राजेश सिंघी, महेन्द्र कोचर, टीकम जैन, नीलेश गोलछा, जय सांखला, निकेश बरड़िया शामिल हैं। आज विभिन्न स्थानों पर घुमंतू पशुओं की सेवा का प्रकल्प चलाया गया जो सप्ताह भर जारी रहेगा। ध्वजा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमणि प्रभ सूरीश्वर मसा के शुभ आशीर्वाद से उपाध्याय प्रवर, आध्यात्म योगी महेन्द्र सागर के सुशिष्य उपाध्याय मनीषसागर व मुनिभगवंत आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित है। 2 मई को सभी प्रतिमाओं का वर्षभर की आशातनाओं से शुद्धि प्रत्यर्थ 18 अभिषेक पूजन होगा। विधिकारक विमल गोलछा होंगे। सीमंधर स्वामी मूलनायक की अमरध्वजा के लाभार्थी मूलचंद संतोष सरला देवी बैद परिवार, चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी की अमर ध्वजा लाभार्थी जिनकुशल सूरि की ध्वजा तिलोकचंद, शांतिलाल, अशोक कुमार बरड़िया परिवार, जिनदत्त सूरि की ध्वजा श्रीमती पुष्पादेवी कोठारी मनोज कविता कोठारी परिवार, मणिधारी जिनचन्द्रसूरी की ध्वजा महेन्द्र कुमार तरुण कुमार, मानस, गौरव, कल्प, गर्वित कोचर परिवार द्वारा फहराई जावेगी। 2 मई 2024 गुरुवार रात्रि 8 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप एवं प्रभु भक्ति प्रस्तुति विमल महिला मंडल विमल विंग्स भैरव सोसायटी, रायपुर, 3 मई 2024 शुक्रवार रात्रि 8 बजे से दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व प्रभु भक्ति भजन सम्राट, सुप्रसिद्ध गायक नवीन चोपड़ा की प्रभु भक्ति संयोजन सीमंधर महिला मण्डल खरतरगच्छ महिला परिषद द्वारा किया जावेगा।