सवा करोड़ की डकैती मामले में कोलकाता पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
October 27, 2022
कोलकाता, 27 अक्टूबर । राजधानी कोलकाता के मौलाली इलाके में सुरक्षा के लिए जिम्मेवार पुलिस कॉन्स्टेबल ही डकैती के एक बड़े वारदात में मुख्य साजिशकर्ता रहा है। उसका नाम देवाशीष दास है। वह कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात रहा है। बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से सात नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। सूत्रों ने बताया है कि पिछले महीने मौलाली के एक कारोबारी के घर खुद को पुलिसकर्मी बताकर कई लोगों ने धावा बोला था और एक करोड़ 25 लाख रुपये छीन लिए थे।
तालतला थाने में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसके बाद कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज देख कर जांच शुरू कर दी गई थी। इसमें एक पुलिसकर्मी की शिनाख्त पहले ही की गई थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसकी निशानदेही पर और लोगों की गिरफ्तारी हुई और इन्हीं से पूछताछ के बाद देवाशीष दास नाम के एक और पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता उजागर हुई। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा।