इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नाम

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नाम

April 29, 2024 Off By NN Express

इंदौर । मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी अक्षय कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांति सोमवार को भाजपा विधायक के साथ कलेक्‍टोरेट पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया।

इंदौर सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है। गौर करने वाली बात यह है कि एमपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष जीतू पटवारी इंदौर के रहने वाले हैं। पटवारी ने ही कांति को टिकट दिलाया था। उनके नाम वापस लेने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इंदौर में आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। इंदौर में 25 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को होगा।

पार्टी नेताओं के अनुसार कांग्रेस की तरफ से कांति के अलावा एक और प्रत्‍याशी मोतीसिंह ने भी नामांकन जमा किया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान मोतीसिंह का नामांकन पहले ही रिजेक्‍ट हो गया था।