श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स से मिली हार पर दिया चौंकाने वाला बयान

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स से मिली हार पर दिया चौंकाने वाला बयान

April 29, 2024 Off By NN Express

कोलकता ।  पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 262 रनों का टारगेट चेज करने के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार को लेकर कहा कि ये उनकी टीम के लिए एक बड़ा सबक है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 42वें मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिले। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आईपीएल इतिहास का अभी तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज देखने को मिला। केकेआर की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का स्कोर बनाया था, उस समय किसी ने ये नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स की टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी। जॉनी बेयरस्टो की 108 रनों की पारी और शशांक सिंह की 68 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 18.4 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। इस मैच में हार के बाद केकेआर टीम के कप्तान ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ये कहा कि इस हार के बाद हमें और बेहतर रणनीति के साथ अब मैदान पर उतरना होगा।