बीएसपी ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

बीएसपी ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

April 23, 2024 Off By NN Express

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल, को टाउनशिप के सेक्टर-6 क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन डी एल मोइत्रा, महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन उमा कटोच, महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन के प्रवीण, उप महाप्रबंधक टीएसडी  विष्णु पाठक, उप महाप्रबंधक टीएसडी डॉ एन के जैन, सहायक महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन  बी अनुराधा सहित पर्यावरण प्रबंधन और टाउनशिप विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीएसपी ने अपने संयंत्र परिसर, टाउनशिप और खदानों में 50 लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं। इसके अतिरिक्त अपने सीएसआर पहल के तहत सड़क किनारे वृक्षारोपण प्रयासों में भी योगदान दिया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों के तहत फ्लू गैस कार्बन डाइऑक्साइड को पेट्रोलियम-ग्रेड इथेनॉल में परिवर्तित करने हेतु पायलट-स्केल प्लांट स्थापना के लिए एक फर्म के साथ समझौता किया है। यह अभिनव परियोजना कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और वर्ष 2070 तक नेट-जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की बीएसपी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसके अतिरिक्त, बीएसपी ने 1 जनवरी 2024 से एमओईएफसीसी और यूनिडो के सहयोग से विषैले ट्रांसफॉर्मर ऑइल का पर्यावरण-अनुकूल तरीके से निपटान के लिए अत्याधुनिक प्लांट का परिचालन प्रारंभ किया है। यह संयंत्र पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला संयंत्र है और पूरे देश की जरूरतों को पूरा करेगा। यह सभी प्रयास पृथ्वी दिवस के अवसर पर, बीएसपी के सतत विकास और बेहतर कल को सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।