छत्तीसगढ़: आरपीएफ की टीम ने एक यात्री के बैग से साढ़े सात लाख रुपए किए बरामद

छत्तीसगढ़: आरपीएफ की टीम ने एक यात्री के बैग से साढ़े सात लाख रुपए किए बरामद

April 22, 2024 Off By NN Express

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध धन-वास्तु परिवहन के खिलाफ आरपीएफ की चेकिंग जारी है। 22 अप्रैल को आरपीएफ की टीम ने एक यात्री के बैग से साढ़े सात लाख रुपए बरामद किए।

दरअसल 22 अप्रैल को मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में  मंदिरहसौद टास्क टीम की प्रभारी तरुणा साहू के सहयक उपनिरीक्षक नरेंद्र और प्रधान आरक्षक बी एल यादव ने जांच के दौरान एर्नाकुलम एक्स्प्रेस से आये एक यात्री को पास रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश पंजवानी पिता भोजमल पंजवानी  उम्र 45वर्ष निवासी महाशक्ति वार्ड भाटापारा  थाना  भाटापारा  जिला बलौदाबाजार बताया। उसके पास रखे काले रंग बैग के बारे में पूछने पर बैग में 7,50,000 रुपए कैश हैं बताया। कैश ले जाने के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये  उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया और विधान सभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उड़नदस्ता के कार्यपालक  मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जानकारी दी गई। उडनदस्ता ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पहुंचकर उक्त कैश ₹750000 को जब्त अपने कब्जे में लिया और इसकी जानकारी डिप्टी डायरेक्टर आयकर 2 नया रायपुर को मेल के माध्यम से दी।