कोरबा: विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कोरबा: विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला, दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

April 19, 2024 Off By NN Express

कोरबा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सहभागिता के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला, पुरूष, युवा सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी में मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदान आवश्यक है, कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल की प्राचार्य डॉ. फरहाना अली के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वीप प्रभारी प्रभा साव ने बताया कि विद्यार्थियों के माध्यम से उनके परिवार और आसपास के लोगांे को मतदान की आवश्यकता और मतदान के अधिकार के विषय में समझया गया।