गोवर्धन पूजा को मनाया गया ‌गौठान दिवस

गोवर्धन पूजा को मनाया गया ‌गौठान दिवस

October 26, 2022 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर ,26 अक्टूबर  राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार गोवर्धन पूजा क़र जिले के सभी गौठानो में हर्षोल्लास के साथ गौठान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर गौठानो में परंपरागत रूप से पूजा -अर्चना की गई एवं पशुओं को सोहाई बांध कर खिचड़ी खिलाईं  गईं । 

गौठान दिवस के अवसर पर गौठानो में संगोष्ठी भी आयोजित की गई , जिसमें गौठानो को स्वावलंबी बनाने, महिला स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने,गौठानो में आयमूलक गतिविधियां करने,वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन एवं उसके उपयोग, पशु नस्ल सुधार करने,पशु पालकों को गौठान में गोबर बेचने के लिए प्रोत्साहित करने एवं अधिक से अधिक पशु पालकों का पंजीयन करने इत्यादि के संबंध में चर्चा क़ी  गईं । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण, गौठान समिति के अध्यक्ष, सचिव, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी,कृषक मित्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।