सीएम मोहन यादव ने बताई भाजपा के संकल्‍प पत्र की विशेषताएं

सीएम मोहन यादव ने बताई भाजपा के संकल्‍प पत्र की विशेषताएं

April 15, 2024 Off By NN Express

भोपाल ।  लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्‍प पत्र अथवा घोषणा पत्र पर मप्र के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने स्‍टेट मीडिया सेंटर पर मीडिया से बात की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बीजेपी का संकल्प पत्र भोपाल में भी प्रसारित किया। मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने बताई भाजपा के संकल्‍प पत्र की विशेषताएं, बोले-पीएम की हर गारंटी पूरी होगीमप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने बताई भाजपा के संकल्‍प पत्र की विशेषताएं, बोले-पीएम की हर गारंटी पूरी होगी।  अवसर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की व‍िजन के कारण मप्र के हजारो बेघर लोगों को स्‍वयं का घर मिल गया है। इस पीएम आवास योजना में गांव व शहरी लोगों को फायदा मिला है। शहरों को सुन‍ियोज‍ित तरीके से व‍िकस‍ित करना होगा। सभी शहरों का व‍िकास होना चाहि‍ए। प्रधानमंत्री मोदी पर्यटन पर भी ध्‍यान दे रहे है। इसमें कई संभावनाएं सामने आ रही है। सीएम ने कहा कि पीएम की हर गारंटी पूरी होगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगले 2 साल के अंदर हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज देने की कोशिश हम कर रहे हैं। प्रदेश में 4 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड हमने बनाए हैं। संकल्प पत्र में अब बड़ा निर्णय यह है कि 70 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का संकल्प लिया गया है। मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने संकल्‍प पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मप्र के 26 हजार लोगों के इसमें सुझाव मिले थे। इस दौरान मप्र चिकित्‍सा प्रकोष्‍ठ ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्‍क उपचार का सुझाव भी शाम‍िल है।