रायपुर: यात्री के बैग से मिले 4 लाख, फ्लाइंग स्क्वाड ने किया जब्त…

रायपुर: यात्री के बैग से मिले 4 लाख, फ्लाइंग स्क्वाड ने किया जब्त…

April 12, 2024 Off By NN Express

रायपुर । लोकसभा चुनाव को देखते हुए बस-ट्रेन में अवैध धन के परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ट्रैन में कैश लेकर सफर कर रहे एक यात्री को रायपुर स्टेशन में रोका गया। यात्री नकदी रकम की सही जानकारी और कागजात नहीं दे पाया तो आरपीएफ ने फ्लाइंग स्क्वाड को सूचना दी और फ्लाइंग स्क्वाड ने नकदी रकम जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को मंडल टास्क टीम रायपुर 1 एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर के अधिकारी व स्टाफ ने कोरबा-रायपुर हसदेव एक्स. में जांच के दौरान कोच डी-5 में एक व्यक्ति के रायपुर स्टेशन  प्लेटफार्म नंबर 3 में उतरने के बाद रोका गया। नाम पता पूछने पर मनीष मनवानी  पिता ठाकुरदास मनवानी उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन रोड पटेल पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ बताया। उसके पास रख बैग के बारे में पूछने पर बैग में 4 लाख रुपए कैश बताया। कैश के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उक्त जानकारी अविलंब वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये  उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया जहां उड़नदस्ता विधान सभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जानकारी दी गई। उक्त सूचना पाकर उड़नदस्ता ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर पहुंचकर उक्त कैश ₹400000 ( चार लाख रुपये) को उपस्थित गवाहों के समक्ष  गिनती कर मौके पर मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी द्वारा जब्त कर अपने कब्जे में लिया।