लोकसभा चुनाव 2024: फेसिलिटेशन सेंटर्स पर मतदान कर्मी डालेंगे मत

लोकसभा चुनाव 2024: फेसिलिटेशन सेंटर्स पर मतदान कर्मी डालेंगे मत

April 11, 2024 Off By NN Express

जयपुर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोक सभा आम चुनाव- 2024 की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर आज 5वें दिन तक 77,308 मत डाले गए । इन में से अब तक 39435 पुलिसकर्मी, 10,805 RAC, 522 GRP, 28,905 मतदान कर्मी तथा 12 प्राइवेट (ड्राइवर्स) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया । 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि  प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक फेज 1 तथा 25 अप्रैल तक फेज 2 लोक सभा क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।