पशुपालकों के घर तक पहुँच कर विभाग दे रहा है मतदान का संदेश

पशुपालकों के घर तक पहुँच कर विभाग दे रहा है मतदान का संदेश

April 11, 2024 Off By NN Express

विभाग ने अब तक 10 जनपदों के 346 गाँवो में चलित वाहनों के माध्यम से सीधे 4152 पशुपालकों को बताया मतदान करना क्यों जरूरी

बालाघाट। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व जिला स्वीप नोडल अधिकारी डीएस रणदा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां निरंतर प्रगति पर है। इस काम में पशु चिकित्सा विभाग का चलित वाहन भी अपनी भूमिका निभा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. पीके अतुलकर ने बताया की विभागीय चलित वाहन के माध्यम से विभाग न सिर्फ पशुओं के स्वास्थ्य के लिए घर-घर पहुँच रहा है। बल्कि इस वाहन के माध्यम से सम्बंधित गाँवो के अलावा सीधे पशुपालको तक मतदान का समय व तारीख बताते हुए मतदान की आवश्यकता भी बताइब्जा रही है। 28 मार्च से प्रारम्भ हुए इस अभियान में अब तक 10 जनपदों के चलित पशु चिकित्सा वाहनों के स्टॉप द्वारा अब तक कुल 346 ग्रामों का भ्रमण किया गया है।

READ MORE: आज का राशिफल 11अप्रैल 2024 : मेष और कन्या राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम…

उस भ्रमण के दौरान वाहन पर लगे फ्लैक्स व स्टॉप द्वारा भी जागरूकता फैलाई जा रही है। भ्रमण में कुक 4152 पशुपालकों को मतदान शपथ भी दिलाई जा रही है। विभाग द्वारा 8 अप्रैल को विकासखंड बालाघाट के टाकाबर्रा, रावडबन्दी, खुरसोड़ी, बगदरा में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी तरह विकासखंड वारासिवनी के ग्राम मोहगांव, वारासिवनी, भांडी, झलिवाड़ा, विकासखंड खैरलांजी के ग्राम खैरलांजी, चिखलाबान्ध, भजियादेड, खुर्सीपार, बिटोड़ी, विकासखंड कटंगी के ग्राम आगरी, बासी, टेकाडी के, गोरेघाट, विकासखंड लांजी के ग्राम सर्रा, बिंझलगाव, बिसोनी, विकासखंड किरनापुर के ग्राम कोसमारा, कोसते, जामडी, केशा तथा विकासखंड बिरसा के ग्राम बिसतवाहि व चकरवाहि में जाकर चलित पशु चिकित्सा की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी।