तिरंगा झंडा लगाते हाईटेंशन तार की चपेट में आए मजदूर की मौत, मनेन्‍द्रगढ़ का रहने वाला था मृतक

August 14, 2022 Off By NN Express

मनेन्‍द्रगढ़:13 अगस्‍त- मनेन्‍द्रगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार सुबह लगभग 7 बजे बस स्‍टैंड यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर में झंडा लगाते समय नगर पालिका परिषद के दो मजदूर करंट की चपेट में आ गये। विद्युत करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनाक्रम के अनुसार थाना मनेन्‍द्रगढ़ के वार्ड क्र. 02 उरांव पारा निवासी 38 वर्षीय सुमन तिग्‍गा पिता जग्‍गू एवं ग्राम पंचायत परसगढ़ी निवासी 40 वर्षीय रामकपाल पिता चरण सिंह सुबह करीब 7 बजे बस स्‍टैण्‍ड स्थित यात्री प्रतीक्षालय की छत पर चढ़कर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा को पोल से बांधकर फहराने के कार्य में लगे थे, तभी जिस पोल में ध्‍वज को बांधा गया था, वह प्रतीक्षालय के ऊपर से गुजरे 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे दोनो प्‍लेसमेंट कर्मचारी करंट की चपेट में आ गये। बस स्‍टैण्‍ड में मौजूद लोगो ने दोनो घायलों को तुरंत सहकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्‍टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामकृपाल का ईलाज जारी है।