छत्तीसगढ़ बस हादसे में 11 लोगो की मौत पर पीएम मोदी ,सीएम साय ने जताया शोक..

छत्तीसगढ़ बस हादसे में 11 लोगो की मौत पर पीएम मोदी ,सीएम साय ने जताया शोक..

April 10, 2024 Off By NN Express

40 फिट गहरे मुरुम खदान में अनियंत्रित बस के गिरने से 11 लोगो की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बस के मुरुम खदान में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के करीब मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस के गिरने से वाहन में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में लगभग 30 कर्मचारी सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई.

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है.

घायलों को रेस्क्यू कर कुछ को भिलाई अस्पताल कुछ को रायपुर भेजा जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बस हादसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दु:ख जताते हुए घायलों के इलाज का निर्देश प्रशासन को दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर हादसा के शिकार लोगों के परिवारीजन के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। सीएम ने लिखा: दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक

छत्तीसगढ़ बस हादसा की सूचना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना प्रकट की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।