कोरबा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सोलर पंप का पेनल हुआ चोरी

कोरबा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सोलर पंप का पेनल हुआ चोरी

April 9, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सोलर पंप का पेनल हुआ चोरी

  • पानी न मिलने से मरीजों के परिजनों को हो रही परेशानी
    कोरबा : कोरा अंचल के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा की कमान कामथेन नामक कंपनी ने संभाल लिया है। बताया जा रहा हैं की यहां सुरक्षा की लचर व्यवस्था के कारण शातिर चोर अपने मंसूबे पर कामयाब हो रहे हैं। उनके द्वारा आए दिन छिटपुट चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।
    जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में लगे सोलर ऊर्जा से चलने वाली पंप के पेनल की चोरी हो गयी हैं। जिले में अब होली के बाद गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भीषण गर्मी के बीच इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों को शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने जगह-जगह वाटर कूलर लगाए हैं, जिससे काफी हद तक लोगों को राहत मिली है। अस्पताल परिसर में बीते वर्ष सोलर प्लेट से चलने वाली सबमर्सिबल पंप लगाए गए थे। इसके लिए बकायदा दो पानी टंकी को भी लगाया गया था। जिसका उपयोग परिजन निस्तारी के लिए करते थे। अस्पताल परिसर में कुछ लोगों के द्वारा पानी का दुरूपयोग किया जा रहा था, जिसे देखते हुए प्रबंधन ने पंप को बंद करा दिया था। इसके पेनल को स्टोर रूम में रखा गया था। सोलर पंप के बंद होने से परिजनों को निस्तारी में परेशानी हो रही थी, जिसे प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। प्रबंधन की ओर से बीते सप्ताह सोलर पंप को चालू करने निर्देश जारी किए थे। अधीकारियों के निर्देश पर कर्मचारी टंकी के समीप ही पेनल लगाकर पंप को चालू करने की तैयारी कर रही थी। यह पंप चालू होता और मरीज के परिजनों को पानी मिलता, परन्तु इससे पहले ही पेनल को ही चोरों ने पार कर दिया। इस बात की भनक तक किसी को नही लगी।
    खासबात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की कमान कामथेन नामक एजेंसी को दी गई है। एजेंसी द्वारा निर्धारित पाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं, इसमें एक पाइंट घटनास्थल से महज कुछ कदम दूर है। यदि अस्पताल आने जाने वाले मरीज और उनके परिजनों की मानें तो बीते कुछ समय से बाइक सहित अन्य सामान चोरी की घटना बढ़ी है।
  • कर्मचारी की संख्या नही बता पा रही प्रबंधन
    मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम ने बीते दिनों सुरक्षा एजेंसी को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें अस्पताल व कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों की आधार कार्ड नंबर सहित जानकारी मांगी गई थी। एजेंसी ने सिर्फ कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूची थमा दी। लिहाजा दूसरी बार नोटिस जारी करना पड़ा। इस नोटिस को पखवाड़े भर बीत गए, लेकिन एजेंसी अपने कर्मचारियों की सूची नही दे सकी है।
  • श्रम कानून की उड़ रही धज्जियां
    मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा एजेंसी द्वारा श्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बताया जा रहा है कि नियम व शर्त के मुताबिक 8-8 घंटे के हिसाब से तीन पालियों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जानी है। इसके विपरीत एजेंसी कर्मचारियों से 12 घंटे काम ले रही है जो निर्धारित समय से 4 घंटे अधिक है। बीते दिनों कंपनी की ओर से 10 हजार 500 की दर से वेतन का भुगतान भी किया गया है।