आगामी नेशनल लोक अदालत 11 मई को आयोजित

आगामी नेशनल लोक अदालत 11 मई को आयोजित

April 9, 2024 Off By NN Express

बेमेतरा । आगामी नेशनल लोक अदालत 11 मई को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, चेतन सिंह, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव, पवन कुमार, साहू, पंकज घृतलहरे, चंद्र किशोर राजपूत, कु. स्वाति कुंजाम द्वारा स्थान जिला न्यायालय परिसर, जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर, जिला चिकित्सालय, सिग्नल चौक बेमेतरा, नवागढ़ चौक, एस बी आई ए.टी.एम. बेमेतरा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालसमुंद में बैनर लगाकर विधिक जागरूकता शिविर किया एवं आमजनों को नेशनल लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही ग्राम जोगीदीप (केशला) मेला कार्यक्रम व मानपुर, ईट भट्ठी बिलई, पंडरभट्टा, मजगांव तथा ग्राम चारभाठा ढोलिया में नेशनल लोक अदालत के बारे में पक्षकारों को एवं आमजन को जागरूक किया।

इस मौके पर बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामला न्यायालय में लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ऐसे मामलों को उभय पक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत में निराकृत कर सकते हैं। लोक अदालत में निराकृत मामलों के निर्णय अंतिम होते है, इसकी कोई अपील नहीं होती हैं। न्याय शुल्क यदि लगा हो तो न्यायालय द्वारा उसे वापस प्रदान करने का आदेश दिया जाता है। राजीनामा के आधार पर निराकृत मामलों में उभय पक्ष के मध्य सद्भाव व प्रेम बना रहता है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित प्रकरणों, धारा 138, पारकम्य लिखित अधिनियम प्रकरण, जलकर, बिजली बिल बकाया प्रकरण, सिविल, दाण्डिक, घरेलू हिंसा, परिवार न्यायालय के प्रकरण का निराकरण कराया जा सकता है।