4 कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई

4 कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई

April 7, 2024 Off By NN Express

रायगढ़। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से प्राप्त प्रोत्साहन राशि यानि इंसेंटिव के बंटवारे में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद कुछ जिलों में रिकवरी के आदेश दिए गए हैं। रायगढ़ जिले में हुई धांधली पर 27 मार्च को कलेक्टर से शिकायत हुई थी। सीएमएचओ ने 1 अप्रैल का आदेश जारी कर जीवनदीप समिति में अस्थायी रूप से रखे गए चार कम्प्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया गया है। सीएमएचओ जांच के बाद मनमानी करने वालों से रिकवरी की भी बात कह रहे हैं। पिछले हफ्ते रायपुर का जांच दल भी जिले में जांच कर चुका है। इस मामले में आयुष्मान भारत के सलाहकार तिलेश दीवान पर कार्रवाई हो सकती है।