मनी ट्रेल में सबूत सामने आने के बाद भी ईडी ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की : आतिशी

मनी ट्रेल में सबूत सामने आने के बाद भी ईडी ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की : आतिशी

April 6, 2024 Off By NN Express

मनी ट्रेल में सबूत सामने आने के बाद भी ईडी ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की : आतिशी

नई दिल्ली,। शराब घोटाले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और फिर जेल भेजने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) भाजपा और जांच एजेंसी ईडी पर लगाता अपना निशाना साध रही है। आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आज फिर एक बयान के जारी भाजपा और ईडी से मनी ट्रेल से जुड़े पांच सवाल पूछे हैं। आतिशी ने कहा अगर ईडी वास्तविक में स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी टीडीपी के खिलाफ जांच करे। उन्होंने कहा कि बीते दो साल से ईडी कथित शराब घोटाले की जांच कर रही है। ईडी मनी ट्रेल ढूंढ रही है, क्योंकि ईडी पीएमएलए के तहत जांच करती है। ईडी को आज तक आप के किसी नेता के पास एक रुपया भी नहीं मिला है तो फिर जांच क्यों? इसलिए ईडी से वह पांच सवाल पूछना चाहती हैं। आतिशी ने कहा कि मनी ट्रेल का मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भी ईडी से बार-बार पूछा कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी से जुड़ी मनी ट्रेल कहां है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा था कि ईडी जिस 100 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल की बात कर रही है, यह संदेहास्पद है। संजय सिंह के केस में जब ईडी को कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद पार्टी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया गया। आतिशी ने कहा कि 21 मार्च 2024 को इस कथित घोटाले में मनी ट्रेल का पुख्ता सबूत सामने आया है। आतिशी ने सवाल पूछा कि जब मनी ट्रेल के संदेह पर गिरफ्तारी होती है तो पुख्ता सबूत सामने आने के बाद भी जांच एजेंसी ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि मैं जांच एजेंसी से सवाल पूछती हूं कि जब शरथ चंद्र रेड्डी ने 55 करोड़ चंदे के तौर पर दिया और उसका पुख्ता प्रमाण आ गया है तो ईडी ने क्या जांच की है और कितने समन भेजे हैं। एजेंसी से दूसरा सवाल है कि जब मनी ट्रेल की आशंका पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया तो जब पुख्ता सबूत सामने आने के बाद ईडी भाजपा को केस पार्टी कब बनाएगी। इस पूरी जांच में गोवा चुनाव में हुए खर्च की एजेंसी जांच कर रही है तो अब सवाल उठता है कि कथित घोटाले से जुड़े एक आरोपी मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को टीडीपी से टिकट मिलता है तो क्या ईडी इसकी भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आज तो आप दो वर्ष पुराने चुनाव की जांच कर रहे हैं, लेकिन मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो क्या ईडी ने उनके चुनावी खर्च की जांच की। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मामले दर्ज करती है। चुनाव आयोग ने गोवा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री को नोटिस भेजा था लेकिन कल गोवा की कोर्ट ने उस केस को खारिज कर दिया है