छत्तीसगढ़: आगजनी घटनास्थल पर पहुंचे सीएम साय, स्थिति का लिया जायजा, कहा- यह दुखद घटना है, बड़ा नुक़सान हुआ है. इस मामले की पूरी जांच की जाए

छत्तीसगढ़: आगजनी घटनास्थल पर पहुंचे सीएम साय, स्थिति का लिया जायजा, कहा- यह दुखद घटना है, बड़ा नुक़सान हुआ है. इस मामले की पूरी जांच की जाए

April 6, 2024 Off By NN Express

रायपुर, 05 अप्रैल।  राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके बाद वहां भीषण आग लग गई.

घटना से इलाके में दिनभर अफरा-तफरी का महौल रहा. वहीं देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा, यह दुखद घटना है. बड़ा नुक़सान हुआ है. इस मामले की पूरी जांच की जाएगी.

READ MORE: आईपीएल 2024 : टूटा छक्कों का रिकॉर्ड

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए साय ने कहा, आग पर काबू पाने में जिला प्रशासन अमला और आसपास के लोगों का बड़ा सहयोग मिला है. बड़ी संख्या में लोगों को ख़ाली कराए थे. अब उनका विस्थापन किया जा रहा है. यह घटना जांच का विषय है. जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है उसका आकलन किया जाएगा. जांच के बाद रिपोर्ट अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान विधायक राजेश मूणत भी मौजूद रहे.